श्योपुर में किसान रो रहा, प्रशासन सो रहा है : तपती धूप में उपज के साथ खड़े होने को मजबूर किसान, किया प्रदर्शन

श्योपुर : जिले की बड़ौदा तहसील के राजकुमारी वेयरहाउस, ललितपुरा स्थित गेहूं उपार्जन केन्द्र पर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. तीन किलोमीटर लंबी ट्रैक्टरों की कतार, सैकड़ों किसान सड़क पर तपती धूप में अपनी उपज के साथ परेशान खड़े हैं. उक्त उपार्जन केन्द्र पर नयागांव तेखंड सहकारी संस्था को खरीदी की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन संस्था द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण किसान भयंकर असुविधा में हैं.

Advertisement

मंगलवार को किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में किसानों ने सड़क पर बैठकर गेहूं उपार्जन केंद्र पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर किसानों की समस्या से अवगत कराया और तत्काल समाधान करने की मांग की. उन्होंने अधिकारियों को खरीदी में हो रही देरी एवं तुलाई व्यवस्था में गड़बड़ी और किसानों की पीड़ा के बारे में बताया, जिसके बाद खरीदी प्रारंभ हो पाई.

राधेश्याम मीणा ने कहा कि किसानों के साथ हो रहा यह व्यवहार अस्वीकार्य है. सरकार के वादे केवल कागज़ों तक सीमित हैं और ज़मीन पर किसानों को सिर्फ संघर्ष और उपेक्षा मिल रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो किसान अब चुप नहीं बैठेंगे. आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा.

Advertisements