श्योपुर में एक पत्रकार के साथ बदमाशों ने जमकर की मारपीट, कहा- रेत के डंपरों की वीडियो बनाई तो जान से मार देंगे

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र के जाटखेड़ा पेट्रोल पंप पर गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात कार में सवार होकर आए 4 अज्ञात बदमाशों ने श्योपुर के एक पत्रकार के साथ जमकर मारपीट कर दी. जब पत्रकार ने मारपीट का विरोध किया तो 4 अज्ञात बदमाशों ने कहा कि रेत के डंपरों की ज्यादा वीडियो बनाकर खबर चलाते हो तभी पत्रकार ने कहा कि मेरा काम है में अपना काम करता हूं इससे नाराज होकर 4 अज्ञात बदमाशों ने जमकर मारपीट करना शुरू कर दी.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने बीचबचाव भी कराया तब जाकर मामला शांत हुआ और पत्रकार को यह धमकी देकर बदमाश चले गए कि अगर फिर से रेत के डंपरों की वीडियो बनाई या फिर मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई तो बह जान से मार देंगे। हालांकि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पत्रकार बोला अब रेत माफिया पत्रकारों पर हमला करने लगे हैं

फरियादी पत्रकार छोटू सिंह मीणा MP न्यूज चैनल में बतौर संवाददाता के रूप में पदस्थ है। उन्होंने यह आरोप लगाए कि वह पैट्रोल पंप पर अपनी कार बेगनआर में सीएनजी भरवाने के लिए पहुंचा था. जब सीएनजी भरवाने के बाद बह बाथरूम करने के लिए गया था। लौट कर आने के बाद 4 लोग उससे बहस करने लगे फिर उन्होंने कहां कि आप ज्यादा रेत के डंपरों की वीडियो बनाकर खबर चलाते हो तभी नाराज बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है. उन्होंने मांग की है कि, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच करे और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी

देहात थाना प्रभारी शशि तोमर बोलें कि फरियादी छोटू सिंह मीणा ने देहात थाने पर आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि कार क्रमांक MP 07 ZC 4565 में सवार होकर आए 4 अज्ञात बदमाशों ने फरियादी पत्रकार के साथ मारपीट कर दी।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अगर जांच में रेत माफिया निकले तो पुलिस को चुनौती दे रहे रेत माफियाओं के लोग 

पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले बदमाश अगर रेत माफिया या उससे कनेक्शन हुए तो जिले के लिए शर्म की बात होगी. क्योंकि खबरे प्रकाशित करने वाले रेत माफियाओं को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त हो रहा है। और फिर रेत के अवैध कारोबार पर पुलिस को संज्ञान में लेना चाहिए। जब रेत माफियाओं के लोग पत्रकार और पुलिस पर भी हमला कर सकते है तो फिर आम जनता तो इनसे खौफजदा है.

Advertisements