श्योपुर में पीएम के ‘स्वच्छ भारत’ सपने पर कीचड़, भ्रष्टाचार ने बजाई बैंड

श्योपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना यह है कि भारत डिजिटल हो जहां स्वच्छता और मर्यादा का पालन किया जाए लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की जनपद पंचायत कराहल की ग्राम पंचायत कराहल में प्रधानमंत्री के सपने पर पानी फिर रहा है और सरकारी योजनाओं में पलीता लगाया जा रहा है.

कागजों में खानापूर्ति कर पैसे निकालने का काम किया जा रहा है.जहां जनपद पंचायत कराहल की ग्राम पंचायत कराहल में सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक स्वच्छ भारत मिशन में कोई रुचि नहीं दिखा रहे है न ही अधिकारियों के निर्देशन पर काम कर रहे हैं.और उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

जिले की जनपद पंचायत कराहल की ग्राम पंचायत कराहल इंदिरा कॉलोनी में 15 अगस्त के मौके पर सरस्वती विद्यामंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की जो प्रभात फेरी रैली निकाली गई जिसमे शामिल मासूम छात्र-छात्राओ को कीचड़ में से होकर गुजरना पडा, क्योंकि ग्राम पंचायत कराहल द्वारा कागजों में सड़क मरम्मत का कार्य दिखाकर भ्रष्टाचार करने की योजना बनाई जा चुकी है.

जिसका खामियाजा कराहल पंचायत अंतर्गत रहने बाले मासूम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि 26 जनबरी के आयोजन पूर्व जनपद पंचायत सीईओ द्वारा बैठक के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक पंचायत 15 अगस्त के अवसर पर बारिश के चलते ग्राम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। पानी भराव की स्थिति न बनने दे। लेकिन लगता है कि भ्रष्टाचार के चलते कराहल पंचायत सरपंच, सचिव इतने निर्भीक हो चुके है कि जनपद सीईओ के निर्देशो को भी बेखोफ होकर हवा में उड़ाने से बाज नहीं आ रहे.

जब इस संबंध में उर्मिला गोपाल डो भास्कर से फोन पर बातचीत की उन्होंने कहा कल करवा देंगे, पंरतु हैरानी की बात है कि कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा बीते दिनों कराहल पंचायत का निरीक्षण किया गया था उस समय पंचायत के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश कीचड़ को हटाने को लेकर दिए गए थे. उस समय बीजेपी के प्रतिनिधियों ने समस्या को बताया था पंरतु ये तस्वीर सामने आने के बाद भी उन जनप्रतिनिधियों ने भी कोई जवाब नहीं दिया.

 

Advertisements
Advertisement