श्योपुर: कोतवाली थाना इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन के निर्देशन में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 3 हजार 700 रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की है. लूटकांड के मास्टरमाइंड तोसिफ मुसलमान, मोनू जंगम और इस्तियाक मुसलमान आदतन अपराधी है. तीनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं.
10 अप्रैल को विजयपुर निवासी धर्मवीर श्रीवास पुत्र सहदेव श्रीवास हाल निवास श्योपुर से तीनों आरोपियों ने जबरन जेब में रखे 15000 हजार रुपए लूट कर ले जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में की थी. पुलिस ने तत्काल फरियादी की रिपोर्ट पर अपराधिक मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जब सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस को मिली कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की घटना स्थल के फुटेज खंगाले गए.
पुलिस ने लूटकांड का किया भंडाफोड़
पुलिस द्वारा स्थानीय मुखबिरों को अलर्ट किया गया.पुलिस ने जल्द ही 3 संदिग्धों की जानकारी मिली .पहचान की पुष्टि होने के बाद तीन आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान तोसिफ मुसलमान,मोनू जंगम और इस्तियाक मुसलमान निवासी श्योपुर के रूप में हुई.पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लुटेरों से पुलिस ने पैसे और घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त की
पुलिस ने आरोपियों से 3 हजार 700 रुपए और एक मोटर साइकिल बरामद की है.पूछताछ में उन्होंने जल्दी अमीर बनने के लिए अपराध करने की बात भी काबुली है. लुट कांड के सरगना पहले भी चोरी, मारपीट, लोगों के साथ मारपीट करना, दूसरों की जान खतरे में डालना, डकैती की योजना बनाना, गिरोह से संबंध रखना, डकैती करने की योजना में प्रायोजित होना आर्म्स एक्ट समेत अन्य अपराध कोतवाली थाने में दर्ज है.