श्योपुर में अंधेरी रात में एक साथ दो घरों को बनाया निशाना, दो घरों के ताले टूटे, नगद और जेवरात पार…

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोइंकला गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर ताले तोड़ दिए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर की दीवार टूटी हुई दिखाई दी और सामान बिखरा पड़ा था. चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

पहली वारदात जगराम पुत्र नत्थू आदिवासी निवासी डोब के साथ हुई, जो मजदूरी करने के लिए सोइंकला गांव में रह रहा था. जगराम पिछले तीन सालों से जुगराज जाटव के यहां रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. चोरों ने उसके घर से 12 हजार रुपये नगद और तीन जोड़ी तोड़िया-विछिया चोरी कर लीं. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिससे यह वारदात उनके लिए भारी संकट बन गई है. ग्रामीणों का कहना है कि जगराम मेहनत-मजदूरी से किसी तरह परिवार का पेट पाल रहा है और इस चोरी ने उसे गहरे आघात में डाल दिया है.

दूसरी वारदात धनपाल पुत्र रामप्रसाद बैरवा निवासी सोइंकला के घर में हुई. चोरों ने उसके घर से भी 25 हजार रुपये नगद पार कर दिए। दोनों घटनाओं के सामने आने से गांव में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत स्तर पर गांव में करीब 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन लापरवाही के चलते लंबे समय से ये कैमरे बंद पड़े हैं। अगर कैमरे चालू रहते तो संभवत: चोरों की पहचान की जा सकती थी.

ग्रामीणों ने प्रशासन से सीसीटीवी कैमरों को चालू कराने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता है.

 

Advertisements
Advertisement