बिजनौर में अवैध संबंधों के चलते कामेंद्र नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर निवासी मकेंद्र कुमार 13 मार्च को दवाई लेने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. उनकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की.
15 मार्च को मकेंद्र का शव जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी के जंगल में मिला. उनके गले और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी पारुल का प्रेम संबंध विनीत नाम के युवक से था. मकेंद्र को इसकी जानकारी हो गई थी, जिससे पारुल और विनीत ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.
13 मार्च को पारुल ने मकेंद्र को धारूपुर भेजा, जहां से विनीत और उसके 7 साथियों ने उसका अपहरण कर लिया. सभी आरोपियों ने मिलकर मकेंद्र की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी और लोहे के पाने से उसके सिर पर वार किया.
पुलिस ने इस मामले में पारुल, विनीत समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल गाड़ी, बेल्ट, लोहे का पाना और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मकेंद्र ने पारुल और विनीत की आपत्तिजनक तस्वीरें देख ली थीं, जिसके चलते दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.
फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.