श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब एक बाइक को बचाने के प्रयास में एक का खाई में गिर गई. गनीमत ये रही कि कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.
पूरा मामला श्रावस्ती जिले के पटना से बीरगंज जाने वाले मार्ग का है जहां पर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष राकेश अंबेडकर अपने साथियों के साथ जमुनहा से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक को बचाने के प्रयास में कार सवार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के किनारे मौजूद खाई में गिर गई.
इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार के अंदर फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर कार सड़क किनारे खाई में ना फंसती तो कार और नीचे जा सकती थी जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कार को भी खाई के अंदर से बाहर निकाला