श्रावस्ती में ई रिक्शा चालक ने घर के सामने से बालिका का किया अपहरण, बदहवास मिली बच्ची

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बा निवासी छह वर्षीय बालिका को उसके घर के सामने से शुक्रवार रात एक युवक ई-रिक्शा पर बैठाकर भाग गया.काफी देर तक बालिका के न मिलने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान बालिका को ले जाने की घटना सीसीटीवी में दिखी.पिता ने इकौना थाने में तहरीर दी.

Advertisement

 

घटना के बाद परिवार के लोगों ने कस्बावासियों के साथ थाने के सामने जमकर हंगामा किया.सड़क जाम करके प्रदर्शन की चेतावनी दी। हंगामा बढ़ता देख कटरा और गिलौला थाने की पुलिस को भी बुला लिया गया.मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने परिवार के लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। तलाश के दौरान बालिका थाना क्षेत्र के ही मोहनीपुर तिराहे पर बदहवास पड़ी मिली.बालिका के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है.उसे सीएचसी इकौना लाया गया.

 

जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया.वहीं कुछ दूरी पर पुलिस ने एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है.उसे पुलिस अपने साथ थाने ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisements