श्रावस्ती : राप्ती नदी पर सिसवारा घाट पुल के नीचे से नदी की धारा को ले जाने के लिए बनाए गए गाइडबंध को नीचे से राप्ती तेजी से काट रही है.ऐसा हुआ तो नदी की धारा पुल को छोड़ दूर चली जाएगी। ऐसे में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार गाइडबंध को बचाने के लिए जुटे हुए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गिलौला के ग्राम सिसवारा स्थित राप्ती नदी पर राज्य सेतु निगम की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर पुल का निर्माण कराया गया है.इस पुल से बरसात पूर्व आवागमन शुरू कराने की तैयारी थी.पुल के निर्माण के समय ही राप्ती नदी अपनी धारा बदल कर पुल से करीब 200 मीटर दूर चली गई थी.इसे मोड़ कर फिर से पुल के नीचे लाने के लिए राज्य सेतु निगम की ओर से कुछ माह पूर्व गाइडबंध का निर्माण किया गया था.इसके बाद नदी की धारा पुल के नीचे से बहने लगी थी.
विगत दिनों नेपाल सहित पहाड़ों पर हुई बरसात के कारण राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था। ऐसे में नदी की उग्र लहरें धारा मोड़ने के लिए बनाए गए गाइडबंध को नीचे से काट कर पुराने रास्ते पर लौटने लगी.ऐसे में कार्यदायी संस्था व ठेकेदार की ओर से नदी की धारा दोबारा न मुड़े इसके लिए गाइडबंध को बचाने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कटे गाइडबंध पर ईंट व रेत आदि बोरी में भरकर डाला गया, इसके बाद नदी की कटान बंद हो गई है.
यहां दोबारा कटान न हो इसके लिए अब गाइडबंध पर लोहे का जाल बनाकर बोल्डर व बोरी में भरकर ईंट आदि लगाए जा रहे हैं.निर्माण में लगे ठेकेदार के सहयोगी संदीप तिवारी ने बताया कि गाइडबंध को कटने से बचाने का प्रयास जारी है.उम्मीद है कटान को रोक लिया जाएगा.