श्रावस्ती में हैवानियत की हदें पार: पति ने पत्नी के अंग जला दिए, नहर में बहा दिए, कुछ दफना दिए

श्रावस्ती : जिंदगी के सफर में साथ-साथ चलना कबूल कर जब्दी निवासी ने अपनी हमसफर के टुकड़े कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में शरीर के टुकड़ों को भी गायब कर दिया.उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को गांव से कुछ दूरी पर बोरिंग के गड्ढे से अधजले अवशेष बरामद किए.महिला के भाई ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम हरबंशपुर के मजरा जब्दी निवासी सैफुद्दीन की पत्नी मुकिन उर्फ सबीना (25) बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई. मुकिन के भाई सलाहुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसके पति सैफुद्दीन को हिरासत में लिया था.

सैफुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि उसने सबीना के टुकड़े-टुकड़े कर दिए है.इनमें से कुछ टुकड़े उसने सरयू नहर में मछलियों को खिला दिया.कुछ जला दिए, शेष मिट्टी में दफन कर दिए हैं.सैफुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने गांव से कुछ दूर स्थित मोहनलाल वर्मा के खेत के बोरिंग के गड्ढे से हाथ के दो जले टुकड़े बरामद किए.

वहीं पुलिस ने नहर में भी शव की तलाश की पर खाली हाथ रही.अब पुलिस शव के शेष टुकड़ों की तलाश कर रही है. एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर शव के अवशेष बरामद हुए हैं.शेष की तलाश हो रही है.

दहेज के लिए हुई थी हत्या

हरबंश पुर के मजरा जब्दी निवासी मुकिन उर्फ सबीना की दहेज के लिए हत्या की गई थी. मृतका के पति सैफुद्दीन व उसके भाई रईश खां को गिरफ्तार किया गया है। मृतका के भाई सलाहुद्दीन की तहरीर पर दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दोनों भाइयों को जेल भेजा गया है.-घनश्याम चौरसिया एसपी

Advertisements
Advertisement