सीकर में जयपुर से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, भाई ने विरोध किया तो कर दी पीटाई…सरपंच के बेटे सहित दो पर आरोप

सीकर: शहर में जयपुर से परीक्षा देकर वापस लौटी एक छात्रा के साथ दो युवकों की ओर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छात्रा के भाई की ओर से विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय छात्रा सीकर में किराए के मकान में अपने भाई के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है.  29 जुलाई की रात करीब 11:40 पर वह जयपुर से एसएससी की परीक्षा देकर सीकर बस डिपो में आई थी. इस दौरान उसका भाई बस डिपो के बाहर गाड़ी लेकर खड़ा था. छात्रा अपने भाई के साथ गाड़ी में बैठकर जाने लगी तो एक स्कोडा गाड़ी में सवार होकर आए दो युवकों हरिराम माली और राजवीर ने उनका पीछा किया.

पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी तरफ गंदे और अश्लील इशारे किए, जिन्हें छात्रा और उसके भाई ने अनदेखा कर दिया. लेकिन जब छात्रा और उसका भाई घर पहुंचे तो आरोपी वहां तक पहुंच गए और लड़की के भाई के साथ अभद्रता करने लगे. आरोपियों ने कहा कि तेरी बहन को हमारे साथ भेज दे.  लड़की के भाई ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसके कपड़े फट गए और चैन भी टूट गई.  मारपीट में शरीर पर कई जगह चोटें भी आई है.

दोनों आरोपी शराब के नशे में थे और घटना के बाद छात्रा और उसके परिवार को धमकी देकर फरार हो गए. एक आरोपी सरपंच का बेटा बताया जा रहा है. पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू करदी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.  मामले की जांच सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement