सिंगरौली में आरक्षक के घर में घुसकर की गई मारपीट और दी गई धमकी, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

सिंगरौली: जिले के विध्यनगर पुलिस थाने में पदस्थ एक आरक्षक के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित आरक्षक समीर धुर्वे ने शिकायत की है कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहता है.

Advertisement

विगत दिनों वह रीवा मुलजिम लेकर गया था. वापस आया तो देखा घर में शिवकुमार पांडेय उसके कमरे में बैठा है. पूछताछ करने पर शिवकुमार पांडेय निवासी खुटार ने आरक्षक के साथ गली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और चला गया.

पुलिस कर्मी के साथ की गई गाली-गलौज व धमकी से पुलिस कर्मियों में रोष व्याप्त है. आरक्षक द्वारा पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी से की गई है. वहीं शिवकुमार पांडेय ने भी पुलिस आरक्षक की शिकायत की है.

बताया जा रहा है कि शिवकुमार पांडेय की गाड़ी कोतवाली थाने में लगी हुई है, जिससे उसका पुलिस कर्मियों के साथ उठना बैठना रहता है. उसी का फायदा उठाकर उसने पुलिसकर्मी के साथ वाद-विवाद किया.

मामला जो भी हो लेकिन किसी पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज किये जाने से पुलिस व्यवस्था और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisements