बिहार : सीवान जिला में मजदूरी मागने गए एक शख्स को मकान मालिक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश नोनिया टोला का है. जहां हाउस वायरिंग करने का पैसा मांगने पर मकान मालिक विशाल पंडित ने मजदूर युवक की पिटाई करवा दी. इससे वह बेहोश होकर गिर गया.
इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.घायल मजदूर दरौली के बेलाव गांव निवासी सुमित कुमार राय बताया जा रहा है. मामले को लेकर पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाते हुए आवेदन दिया है.
पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से मजदूरी के बदले मारपीट करने और अन्य कुछ चीजों के छिनने के मामले में आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.