सोनभद्र में बकरी को पानी पिलाते समय कुएं में गिरी महिला की हुई मौत!

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र- दुद्धी विकासखंड के विंढमगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सोमवार को एक 38 वर्षीय महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपनी बकरी को पानी पिलाने के लिए कुएं से पानी निकाल रही थी.

Advertisement1

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान महुली गांव निवासी ऊषा देवी (38) पत्नी बुद्धि नारायण शर्मा के रूप में हुई है। सोमवार दोपहर, ऊषा देवी रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए खेत में थीं. इसी दौरान, उन्होंने बकरी को पानी पिलाने के लिए पास के एक कुएं से पानी निकालना शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों ने बताया कि पानी भरते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह कुएं के गहरे पानी में गिर गईं.

घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन व ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और कानूनी कार्यवाही पूरी की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है.

इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए खुले कुओं पर पक्की मुंडेर (दीवार) बनाई जाए.

Advertisements
Advertisement