सोनभद्र में अनपरा पुलिस और आबकारी विभाग ने 75 लाख की अवैध शराब किया जब्त: एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को भी दबोचा!

सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक ट्रक से लगभग ₹75 लाख की अवैध शराब जब्त की और इस मामले में पंजाब के एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई.

Advertisement1

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और पिपरी के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में, अनपरा थाना और आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी इकट्ठा की. 9 सितंबर, 2025 को एक मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली से होकर बिहार में आगामी चुनावों के लिए अवैध शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है.

इस सूचना पर, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई। दोपहर करीब 2:30 बजे, टीम ने अनपरा क्षेत्र में भारत ह्यूम इंडस्ट्रीज के पास बंद पड़े करहीया भट्ठे के पास घेराबंदी की. वहां एक ट्रक (नंबर MP 09 HH 6603) मिला, जिसमें भारी मात्रा में शराब लोड थी.

पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 740 पेटियों में कुल 6523 लीटर अवैध शराब मिली. इस शराब की अनुमानित कीमत ₹75 लाख बताई जा रही है. मौके से जसवीर सिंह शेर (उम्र 50) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जसवीर पंजाब के तरनतारण जिले का रहने वाला है और पुलिस के अनुसार, वह एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर है.

इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में, पुलिस ने जसवीर के खिलाफ FIR नंबर 0143/2025 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63, 72 और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में एक बड़ी सफलता है.

Advertisements
Advertisement