सोनभद्र में बिजली का तार ठीक करते वक्त युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत!

सोनभद्र: अनपरा में सोनवानी गांव में रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली का तार ठीक करने निकले 27 वर्षीय युवक अभय लाल गोंड को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अभय लाल गोंड (पुत्र रामबिचार गोंड) बुधवार रात करीब 10 बजे घर से बिजली के तार में हुए फॉल्ट को सही करने के लिए निकले थे. इसी दौरान, घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया. जब अभय रात भर घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान, उन्हें अभय का शव सड़क किनारे मिला, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. पूरे गांव में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश जारी है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक बड़े ट्रेलर ने युवक को कुचला है. इस घटना से पूरे सोनवानी गांव में शोक का माहौल है.

Advertisements