Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, भाई-बहन हुए घायल, एक की हालत गंभीर

 

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर में शुक्रवार रात बच्चों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. घायल मोहम्मद शोएब के पिता वहीद अहमद ने बताया कि उनके बेटे पर कटका गांव के मोटे, दिलशाद, नावेद और दो अज्ञात लोगों ने हमला किया. आरोपियों ने लाठी-डंडे, धारदार हथियार और बंदूक से हमला किया.

पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. घायल सीमा ने बताया कि छोटे बच्चों को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया. शोएब की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल गई है. पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई में जुटी है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को मौके से पकड़ा था, लेकिन बाद में छोड़ दिया.

Advertisements
Advertisement