सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बीकॉम तृतीय वर्ष की 20 वर्षीय छात्रा ने कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छात्रा ने घर से दोस्त के यहां जाने की बात कहकर घर से निकली थी. दोपहर में उसने संदिग्ध परिस्थितियों में यह कदम उठाया. मौके पर मौजूद स्टाफ और स्थानीय लोग उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए.
डॉक्टरों के अनुसार छात्रा के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं.साथ ही उसकी कमर की हड्डी में भी गंभीर चोट आई है.गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. छात्रा रोडवेज में कार्यरत एक कर्मचारी की बड़ी बेटी है.
सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग के कारण उसने यह कदम उठाया हो सकता है. एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रा ने खुद छलांग लगाई या यह कोई दुर्घटना थी. किसी के धक्का देने की आशंका भी जांची जा रही है. पीड़िता के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.