सुल्तानपुर : जिले में शिक्षक के साथ अभद्रता, छात्रा को छुट्टी न देने पर शिक्षक से रगड़वाई नाक, मोस्ट कल्याण संस्था ने किया प्रदर्शनसुल्तानपुर.सुल्तानपुर जिले में बुधवार को मोस्ट कल्याण संस्था ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। संस्था ने धनपतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय समरथपुर में कार्यरत शिक्षक ओम प्रकाश के निलंबन पर आपत्ति जताई है.
घटना 17 जुलाई 2025 की है.एक छात्रा ने कांवड़ में शामिल होने के लिए स्कूल टाइम में छुट्टी मांगी थी। शिक्षक ओम प्रकाश ने छुट्टी देने के बजाय स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जाने की सलाह दी थी.इसके पांच दिन बाद, 22 जुलाई को गांव के सैकड़ों लोग स्कूल परिसर में घुस आए। छात्रा ने शिक्षक पर धार्मिक टिप्पणी का आरोप लगाया था.ग्रामीणों ने शिक्षक को गालियां दीं और जबरन माफी मंगवाई.
प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो के अनुसार, शिक्षक से फर्श पर नाक तक रगड़वाई गई. उन्हें जबरन मंदिर तक ले जाया गया. इस घटना के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर ने शिक्षक को सुनवाई का अवसर दिए बिना ही निलंबित कर दिया। मोस्ट कल्याण संस्था का कहना है कि यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है.संस्था ने मांग की है कि शिक्षक ओम प्रकाश को तत्काल बहाल किया जाए.
उनकी तैनाती किसी अन्य विकास खंड में की जाए. इसके साथ ही स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया जाए.शिक्षकों में इस घटना से भय और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है.इससे उनकी कार्य क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.मोस्ट कल्याण संस्था ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.