सुल्तानपुर जिले में भाकियू नेता ने उठाई किसानों की आवाज, बिजली-पानी और फसल मुआवजे की मांग

सुल्तानपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कामतागंज में किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई. वे मंगलवार शाम को सुल्तानपुर से बनारस की यात्रा के दौरान कामतागंज पहुंचे. सुल्तानपुर-वाराणसी हाइवे स्थित भदैया ब्लॉक के कामतागंज बाजार में संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

जिला अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, कर्मराज दुबे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सैयद बेगम और जिला संगठन मीडिया प्रभारी रिजवान अहमद समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसानों को अभी भी बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों के हित में योजनाएं बनाई जाएं. फसल का उचित मूल्य और नुकसान का मुआवजा आसानी से मिले, इसके लिए व्यवस्था की जाए.

कार्यक्रम में वेदप्रकाश मिश्रा, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, रजनीकांत मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे. सभी ने किसान नेता का स्वागत किया और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की.

Advertisements
Advertisement