Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर जिले में साधुओं के भेष में बच्चों को अगवा करने का प्रयास करने वाले साधुओं की जमकर पिटाई, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी  

 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में साधुओं के भेष में बच्चों को अगवा करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है, हालांकि बच्चों के शोर मचाने पर कार सवार मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी तो थोड़ी ही देर में कार सवार साधुओं को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस की गाड़ी से उतार कर जमकर पीट दिया. किसी तरह पुलिस ने इन तीनों को बचाया और थाने ले जाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल ये मामला है, देहात कोतवाली के जगदीशपुर चाचपुर गांव का. इसी गांव के रहने वाले तीन छात्र आज चाचपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे. रास्ते में इन्हें कार सवार साधुओं ने रोक लिया और बच्चों को स्कूल छोड़ने के बहाने बैठाने लगे,लेकिन कार में बैठने के बजाय बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद ये सभी मौके से फरार हो गए. वहीं इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. थोड़ी ही देर बाद तिवारीपुर गांव के पास ग्रामीणों ने इन आरोपी साधुओं को पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी.

मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने तीनों साधुओं को हिरासत में ले लिया,लेकिन नाराज ग्रामीणों ने इन तीनों को पुलिस की गाड़ी से उतार लिया और जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस किसी तरह इन तीनों को बचाकर थाने ले आई, हिरासत में लिए गए तीनों साधु जिसमें से दो सगे भाई परमेश्वर नाथ,ओमवीर नाथ हैं जबकि तीसरा इनका बहनोई सुमित बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के घर पर इनकी जानकारी जुटाने के साथ साथ मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

फिलहाल पुलिस बिना किसी पुख्ता जानकारी के अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Advertisements
Advertisement