सुल्तानपुर जिले में पत्नी को डाक से भेजा तीन तलाक,पीड़िता बोली- दूसरी महिला से अफेयर

सुल्तानपुर :  जिले में एक महिला को उसके पति ने डाक के जरिए लेटर भेजकर तीन तलाक दे दिया.महिला का कहना है कि पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर है.मुझसे पैसों की डिमांड कर रहा था.मारपीट कर घर से निकाल दिया था.मेरे दो बच्चे हैं, ऐसे में मैं उन्हें कैसे पालूंगी. महिला की शिकायत पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले का है.मोहल्ले की रहने वाली सलमा ने अपने पति नदीम और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

 

 

सलमा का विवाह नदीम से लगभग 10 साल पहले हुआ था.दोनों की एक लड़की और एक लड़का है.सलमा ने बताया- मेरे पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है.कई बार मैंने पति को दूसरी महिला के साथ देखा है.जब मैं विरोध करती हूं तो मारपीट करता है.पति अक्सर कहते हैं कि मायके से पैसा लाओ, तभी घर में रखेंगे।सलमा ने बताया- पति नदीम के अलावा ननद रेशमा, आसमा और सास खतूना भी मुझे प्रताड़ित करती हैं.

 

 

बीते 2 जून को इन लोगों ने मारपीट कर उसके सारे जेवर और गहने छीन लिए और घर से निकाल दिया. मैंने इसकी सूचना थाना कोतवाली नगर में दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.मजबूरी में मैं अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई. 1 जुलाई को नदीम ने बिना किसी गवाह के अवैध तरीके से रजिस्ट्री के जरिए तलाक भेज दिया.इससे मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है.मामले में जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement