सुल्तानपुर में पत्नी ने पति को दिया छत से धक्का, मृतक की मां बोली-तीन बार भागी बहू बेटे ने फिर भी रखा, पत्नी हिरासत में

 

Advertisement

सुल्तानपुर : जिले के कांशीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दिलशाद (40) के रूप में हुई है. परिवार का आरोप है कि पत्नी ने धक्का देकर उसकी हत्या की है. घटना शनिवार रात की है. दिलशाद रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 67 में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे.

परिजनों ने उन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन सायमा बानो के अनुसार, दिलशाद ने पत्नी से खाना मांगा था. इसी दौरान पत्नी ने उन्हें छज्जे से धक्का दे दिया. उन्होंने बताया कि भाभी पहले से ही उनके भाई से नफरत करती थी. मृतक की मां कुरैशा ने आरोप लगाया कि बहू पिछले 2-3 साल से मोबाइल पर संदिग्ध बातें करती थी. इसी को लेकर रोज झगड़े होते थे. उन्होंने बताया कि बहू पहले भी कई बार भाग चुकी है और उनके बेटे को मार चुकी है.

 

 

वहीं, आरोपी पत्नी शन्नो का कहना है कि उसका पति शराब पीकर आया था. वह खाना खाने के बाद छत से कूद गया. शन्नो ने बताया कि वह बच्चों के साथ कमरे में थी. उसने कहा कि 8 साल के वैवाहिक जीवन में उसने कभी ऐसा नहीं किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.

नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि अक्सर लड़ाई होती रहती थी. आज भी लड़ाई हो रही थी कि धक्का मुक्की में पति नीचे गिर गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements