सुपौल में दिनदहाड़े डीलर से 1.80 लाख रुपये की लूट, पीट-पीट कर किया अधमरा

सुपौल: जिले के मरौना थाना क्षेत्र के मंगासिहौल वार्ड संख्या 12 में रविवार को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल महेंद्र यादव कुआटोल, वार्ड संख्या 12 निवासी मंगासिहौल से रुपये लेकर लौट रहे थे. तभी घात लगाए हमलावरों ने सड़क पर घेरकर उन पर हमला कर दिया.

स्वजन के अनुसार हमलावरों ने उनसे नगद 1.80 लाख और सोने की अंगूठी भी लूट ली. जख्मी अवस्था में स्वजन ने उन्हें मरौना पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया. जख्मी के भाई जितेंद्र यादव ने मरौना थाने में दिये आवेदन में बताया कि गांव के ही नौ व्यक्तिय बिरेंद्र यादव, लालू यादव, फुलो यादव सहित अन्य ने हथियारों से लैस होकर पहले से घात लगा रखा था.

जैसे ही महेंद्र यादव सड़क पर पहुंचे, हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए फरसा, टेंगाड़ी और बंदूक के कुंदे से हमला कर दिया. हमले में उनके हाथ-पैर तोड़ दिए गए और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया. घायल को मरा समझकर हमलावरों ने उनके पास से नगदी और सोने की अंगूठी लूट ली. हो-हल्ला सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो फुलो यादव और चंदन यादव ने कट्टा से फायरिंग कर दी.

जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई. स्वजन का आरोप है कि हमलावरों ने घर से निकल रहे अन्य स्वजन को भी जान से मारने की धमकी दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल महेंद्र यादव को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement