सुपौल में दिनदहाड़े बाइक सवार झपटमारों ने छात्रा के गले से उड़ाया सोने का चेन, इलाके में दहशत

सुपौल: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े भी महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं. ताजा मामला सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बाजार इलाके का है, जहां बाइक सवार झपटमारों ने एक छात्रा को अपना शिकार बनाते हुए उसके गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए. घटना से पूरे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग दहशत में हैं.

जानकारी के अनुसार, महर्षि मेंहीं नगर मोहल्ला निवासी उमेश सोनी की पुत्री शानू सोनी सुबह करीब 11 बजे बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी. जैसे ही वह खादी भंडार के पास वाली गली में पहुंची, तभी तेज रफ्तार से अपाचे बाइक पर सवार दो युवक सामने से आए और झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद दोनों अपराधी NH-327E की दिशा में फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की. पुलिस ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में अपाचे बाइक सवार दोनों अपराधियों की तस्वीरें स्पष्ट रूप से कैद हो गई हैं. पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों के हौसले इस बार और भी बढ़े हुए नजर आए. लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement