सुपौल में आठ बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, परिजन में मची चीख-पुकार

सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला-जरैला सड़क पर थाना क्षेत्र के कुमियाही गांव के समीप अज्ञात पिकअप की ठोकर से भोज खाने जा रहे एक युवक की मौत हो गई. सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को स्वजन के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के थलहागढ़िया उत्तर पंचायत के कुपरिया वार्ड में नंबर 10 निवासी 48 वर्षीय मधु मंडल के रूप में की गई है. स्वजन ने बताया कि वे गांव में ही भोज खाने पैदल सड़क से होकर जा रहे थे. इसी दौरान कुमियाही गांव के समीप एक अज्ञात पिकअप ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी.

Advertisement

इस घटना में वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. घटना से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है. मृतक को आठ पुत्री है, जिसमें चार शादीशुदा है. मृतक के ऊपर ही परिवार का भरण-पोषण का जिम्मेदारी थी. मृतक की पत्नी, बच्चों समेत स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

Advertisements