सुपौल: जिले में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान नहीं लेने पर एचएम का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है. मामला निर्मली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जरौली इस्लामपुर हिन्दी से जुड़ा है.
अपने ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर वीडियो बनाया गया
डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने पत्र जारी कर कहा है कि विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने के क्रम में दिनांक 2 जनवरी को मु. सलीम विशिष्ट द्वारा बनाया गया वायरल वीडियो से प्रतीत होता है कि मु. सलीम द्वारा एक सुनियोजित तरीके से सोच समझ कर अपने ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर वीडियो बनाया गया और उसे वायरल किया गया है, जो एक विशिष्ट शिक्षक डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने पत्र जारी कर मामले से अवगत कराया आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है. शिक्षक को अपना योगदान स्वीकृत नहीं करने के उपरान्त शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात अपने नियंत्री पदाधिकारी अथवा उच्चाधिकारी के समक्ष रखना चाहिए था लेकिन उन्होंने अपने प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए उन्हें उत्प्रेरित किया है. फलस्वरुप उक्त तिथि को विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुआ. इसको लेकर मु. सलीम के द्वारा सौंपा गया समर्पित स्पष्टीकरण भी संतोषजनक नहीं पाया गया.
आपको बता दें कि आरोपित शिक्षक मु. सलीम ने वीडियो बना इंटनरेट मीडिया पर खूब वायरल किया था.