सुपौल में मोबाइल के लिए नहीं दिए पैसे तो भतीजा ने चाचा पर तान दिया कट्टा, पिता पहुंचा दिया हवालात

सुपौल: जिले में एक मामला सामने आया है. जिसमें मोबाइल के लिए चाचा ने पैसे नहीं दिया तो भतीजा ने चाचा पर तान दिया कट्टा और पिता पहुंचा दिया हवालात. आपको बता दें कि प्रखंड अन्तर्गत चिलौनी उत्तर पंचायत के तीनटोलिया गांव स्थित वार्ड नं.7 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भतीजे ने चाचा पर कट्टा तानकर जान से मारने की धमकी देने लगा.

Advertisement

ग्रामीण नागेश्वर कुमार और युवक के पिता जीवछ यादव ने बेटे से जबरन कट्टा छीन उसे जैसे -तैसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चाचा रविन्द्र कुमार यादव ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि मेरे बड़े भाई जीवछ यादव का एकलौता लड़का नारायण कुमार (19) बुधवार को बाबाधाम से वापस घर लौटा था. कहने लगा कि बाबाधाम के रास्ते में मेरा मोबाइल कहीं खो गया है. मोबाइल खरीदने के लिए रुपये दीजिए. रुपये की मांग करने पर जब दूसरे दिन देने की बात कही गई तो नारायण आग-बबूला होकर झगड़ा करने लगा. उसकी तेज आवाज सुन आस पास के लोग भी जमा हो गए. लोगों के जमा होते ही नारायण अपने कमर से कट्टा निकालकर चाचा रविन्द्र यादव पर तान दिया और जान से मारने की घमकी देने लगा. नारायण के हाथ में कट्टा देख लोगों के होश उड़ गए. ग्रामीण नागेश्वर और नारायण के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए नारायण से कट्टा छीन लिया और उसे घर में बंद कर दिया. घटना की जानकारी थाना को दी गई. रात में थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां कट्टा के साथ नारायण को थानाध्यक्ष को सौंप दिया गया, जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

चाचा के आवेदन पर थानाध्यक्ष ने नारायण को आर्म्स एक्ट में आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि केस के अनुसंधानकर्ता पुअनि लाला कुमार घटना की छानबीन प्रारंभ कर दी है.

Advertisements