सुपौल में पति ने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या का वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सुपौल : लौकहा थाना क्षेत्र की गोठ बरुआरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित कजरा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान 25 वर्षीय चुन्नी देवी के रूप में की गई है, जो कजरा निवासी कुमोद कुमार यादव की पत्नी थी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है. कुमोद ने पुलिस को बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे और वह अपनी पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता था.

 

जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व ही मृतका को उसके ससुर धीरेंद्र यादव द्वारा मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित मायके औराही गांव से विदा करा कर ससुराल लाया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता राजेंद्र यादव, माता गंगो देवी व भाई अजय मौके पर पहुंचे. राजेंद्र यादव ने बताया कि शाम में बेटी से मेरी बातचीत हुई थी, सब ठीक लग रहा था. लेकिन सुबह रिश्तेदार के जरिए सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है.

 

मौके पर गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि कुमार भी पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात की. दोनों पक्षों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम उपरांत शव का अंतिम संस्कार गांव कजरा में ही किया जाएगा. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस मामले में और कोई व्यक्ति संलिप्त है या नहीं.

 

फिलहाल आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने वह कमरा सील कर दिया है, जिसमें शव बरामद हुआ था. वहीं फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंच चुकी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी है. इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है, और ग्रामीणों में शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त है.

 

Advertisements