सुपौल में चिखती-चिल्लाती रही मां, दबंगों ने 13 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को जलाया

सुपौल: थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के मंडल टोला वार्ड नंबर 7 से एक 13 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को उसके ही घर में ले जाकर रख दिए जाने का मामले सामने आया है. मृतक हरिहरपट्टी पंचायत के वार्ड 7 निवासी विनोद मंडल का 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है.

जानकारी अनुसार खाना बनाने के बाद मां मंजू देवी ने बेटे को खाने के लिए बुलाया, लेकिन विकास ने कहा कि वह थोड़ी देर में आएगा. इसके बाद वह लौटकर नहीं आया. परिवार ने रात में खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. सुबह करीब चार बजे मां फिर खोजने निकली तो देखा कि आंगन में टूटे घर में विकास का शव जमीन पर पड़ा है. उसके गले में पटुआ की रस्सी और गहरे जख्म के निशान थे. मां और बहन के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहित ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

कोई रीति-रिवाज भी नहीं हुआ और आनन फानन में जैसे तैसे जला दिया गया

परिजनों का आरोप है कि लोगों ने मां मंजू देवी को जबरन दूसरे घर में बंद कर दिया और शव को घर के पीछे उसी के बांस के बीट में ले जाकर जला दिया. मृतक की बहन आरती कुमारी का आरोप है कि उसके भाई की हत्या कर शव घर में फेंका गया था. लेकिन लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं देने दी. कोई रीति-रिवाज भी नहीं हुआ और आनन फानन में जैसे तैसे जला दिया गया. परिजनों का कहना है कि मृतक के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं वे दोनों पैर से विकलांग हैं पिता किसी तरह खुद और परिवार का भरण-पोषण करते हैं गांव में ही मां मजदूरी कर बच्चों को पालती है विकास उनका इकलौता बेटा था. जबकि परिवार में तीन बेटियां हैं.

13 साल के मासूम की हत्या की गई और क्यों दोषी को बचाने की कोशिश की गई?

हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक का शव इसके घर से मिला है, आनन फानन में शव को जला दिया है. परिजन का आरोप है कि कोई मारकर के इनके बेटे का शव इनके घर में रख दिया. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. परिजन आवेदन लिखकर देंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव जलाए जाने के कारण पोस्टमार्टम संभव नहीं हो पाया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में चर्चा है कि आखिर किन कारणों से 13 साल के मासूम की हत्या की गई और क्यों दोषी को बचाने की कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस बारीकी से घटना की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement