सुपौल: रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी को लेकर ससुराल जा रहे मुरली पंचायत के सरपंच के पुत्र को गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई.
घटना भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार चौक के पास की है. जानकारी अनुसार मुरली पंचायत के सरपंच शनिचर यादव के 43 वर्षीय पुत्र श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी को लेकर जागीर कोरियापट्टी ससुराल जा रहे थे. मृतक के भाई सुरेंद्र यादव ने बताया कि चौक से आगे कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे. उसे देखकर श्रीराम ने गाड़ी रोक दी और विवाद को खत्म करने का प्रयास किया. इसी दौरान एक युवक ने उसके माथे में गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही जख्मी को सिमराही अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से सुपौल के एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया. वहां उपचार के बाद डाक्टर ने नेपाल के न्यूरो अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. नेपाल जाने के क्रम में अंदौली चांदपीपर गांव के बीच उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर डीएसपी सुपौल तथा भपटियाही थाना पुलिस स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में लगी है. पूछे जाने पर डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान हो चुकी है. उन सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक आवेदन नहीं मिला है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम है। मृतक तीन बच्चों के पिता थे.