सुपौल में सेहरा सजने से पहले ही युवक की उठ गई अर्थी, एक क्लिक में जाने पूरा मामला

सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एक युवक सेहरा सजने से पहले ही अर्थी उठ गई है. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

Advertisement

मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर दुअनियां गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. उसकी शादी 16 अप्रैल को निर्धारित थी. मौत के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया.

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त करने में पांच घंटे का वक्त लग गया. बताया जाता है कि भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी दिलीप राम का 25 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार राम खाना खाकर एनएच के उस पार निर्माणाधीन मकान की ओर जा रहा था. वह मोबाइल पर बात भी कर रहा था. इसी दौरान सिमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहे अज्ञात वाहन से घटना घटित हुई.

आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच युवक को जख्मी देख आनन-फानन में पीएचसी प्रतापगंज लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर ग्रामीणों को लगते ही सभी आक्रोशित हो उठे. शव को एनएच पर रख जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए जाम को हटाने का प्रयास किया. जाम नहीं हटने पर इसकी जानकारी सीओ आशु रंजन को दी गई. सीओ भी ग्रामीणों से जाम हटाने का अनुरोध किया. लेकिन ग्रामीण जाम हटाने को राजी नहीं हुए. आक्रोशितों का कहना था कि घटनास्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस की गश्ती गाड़ी खड़ी थी. घटना की सूचना के बावजूद गश्ती गाड़ी़ नहीं पहुंची. जब लोग गाड़ी के समीप गए तो देखा कि गाड़ी़ में बैठे सभी पुलिस कर्मी मोबाइल चला रहे थे. लोगों में आक्रोश इस बात से भी था कि समय रहते पुलिस चाहती तो भाग रहे वाहन को खदेड़कर पकड़़ सकती थी. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. स्थानीय लोगों का कहना था कि आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है. जब एनएच निर्माणाधीन था तब भी हमलोगों ने घनी बस्ती के मद्देनजर एनएचएआइ से यहां बाक्स पुलिया के निर्माण की मांग की थी. आंदोलन भी किया लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला. जिसका खामियाजा आज स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों की समस्या को जानकर सीओ ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. मुखिया प्रताप बिराजी, सरपंच मजीद साफी सहित कई गणमान्य के सहयोग से जाम हटाया गया.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भिजवाया.

Advertisements