सूरत में 5 बच्चों ने मिलकर की अपने ही नाबालिग दोस्त की हत्या, पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया 

गुजरात के सूरत से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कम उम्र के बच्चों ने मिलकर अपने ही 16 वर्षीय साथी मोहम्मद अनस शेख की चाकू से हत्या कर दी. हत्या के आरोप में हिरासत में लिए गए पांचों बच्चों की उम्र महज 8 से 14 वर्ष के बीच है. पुलिस के मुताबिक, सभी नाबालिग आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, घटना सूरत के भेस्तान थाना क्षेत्र की है. मृतक के पिता फखरुद्दीन मोहम्मद शेख ने 25 अप्रैल को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बेटे ने दोपहर करीब 1 बजे नमाज पढ़ने के लिए बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन देर तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू हुई. इसी बीच पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रॉयल पार्क सोसाइटी के सामने खुले मैदान में एक शव मिला है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान फखरुद्दीन शेख के बेटे मोहम्मद अनस के रूप में की. भेस्तान थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि अनस के पांच नाबालिग दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की. कारण बताया गया कि मृतक अपने साथियों को अक्सर परेशान करता था, जिससे तंग आकर बच्चों ने चाकू लेकर उसे सुनसान मैदान में बुलाया और हमला कर दिया.

मामले में SP ने कही ये बात

एसीपी नीरव सिंह गोहिल ने बताया कि हिरासत में लिए गए बच्चों में एक की उम्र 8 वर्ष, दो की उम्र 12 वर्ष, एक की उम्र 13 वर्ष और एक की उम्र 14 वर्ष है. सभी आरोपी मृतक के घनिष्ठ मित्र थे और आए दिन एक साथ खेला करते थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements