तेलंगाना में मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी के दौरान रामप्पा मंदिर में मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों के पैर भारतीय महिलाओं से धुलवाने से बवाल मच गया है. तेलंगाना सरकार के इस फैसले का केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे अपमानजनक कृत्य करार देते हुए कहा कि यह औपनिवेशिक युग की मानसिकता को दर्शाता है
बता दें कि मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का 10 मई को हैदराबाद में एक शानदार समारोह के साथ शुरू हुई है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 72वां संस्करण का समापन 31 मई 2025 को हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में HITEX प्रदर्शनी केंद्र में होगा.
हाल ही में कुछ प्रतियोगी तेलंगाना के मुलुगु जिले में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, 800 साल पुराने रामप्पा मंदिर में सांस्कृतिक दौरे पर गये थे. उस दौरान मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों के भारतीय महिलाओं द्वारा पैर महिलाओं से धुलवाने का वीडियो सामने आया है.
जी किशन रेड्डी ने घटना को बताया अपमानजनक
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेलंगाना कांग्रेस सरकार ने दासता का चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए स्थानीय महिलाओं से मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों के पैर धुलवाए और पोछे जाने का काम करवाया. यह अपमानजनक कृत्य है, जो औपनिवेशिक युग की मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, यह रामप्पा मंदिर की पवित्रता के भीतर और उस स्थान के निकट एक क्षेत्र में किया गया, जहां दिव्य देवी सम्मक्का और सरलम्मा की पूजा की जाती है. कांग्रेस सरकार को वाकई शर्म आनी चाहिए कि जिस देश में रानी रुद्रम्मा देवी की वीरता एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित होती है, वहां उन्होंने तेलंगाना की महिलाओं की भूमिका को विदेशियों के पैर धोने तक सीमित कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हजारों सालों से हमारी सभ्यता के मूल्यों ने मेहमानों के साथ हमारे व्यवहार को अतिथि देवो भव के विचार के इर्द-गिर्द बांधा है, यानी मेहमान को भगवान की तरह मानना. हालांकि, मेहमान का सम्मान करने की प्रक्रिया में, हमारी अपनी महिलाओं के आत्म-सम्मान को कम करना अस्वीकार्य है.
महिलाओं के आत्मसम्मान को पहुंची ठेस, माफी मांगे कांग्रेस
उन्होंने कहा कि मिस वर्ल्ड मंच ने प्रतियोगियों के सामने हमारी भारतीय संस्कृति और हमारे आतिथ्य को प्रदर्शित करने का एक सही अवसर दिया, लेकिन तेलंगाना सरकार ने इस अवसर को बर्बाद कर दिया. इसने हमारी महिलाओं के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाई है और भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के कार्यों की कड़ी निंदा करती है.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि अपने आलाकमान को खुश करने के लिए भारतीयों को विदेशियों के सामने घुटने टेकने के लिए मजबूर करने की कांग्रेस पार्टी की सदियों पुरानी विरासत स्पष्ट है. दिल्ली के आकाओं को प्रभावित करने की अपनी हताश कोशिश में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भारतीय महिलाओं के सम्मान और आत्म-सम्मान को रौंद दिया है.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को ईशनिंदा और हमारी नारी शक्ति की गरिमा, संस्कृति और स्वाभिमान को समर्पित करने के लिए तेलंगाना की महिलाओं से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.