सिंगरौली : जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय महिला शौच करने के लिए घर से दूर गई थी. उसी समय दो युवक आये और महिला को अकेला पाकर उसे पकड़कर सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म कर घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये.
डरी सहमी महिला किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरे मामले के बारे में बताया. पीड़ित महिला को लेकर परिजन चितरंगी थाने पहुंचे, जहां पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने एक आरोपी टोगिया बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी है पहले से घात लगाये बैठे थे, जब महिला घर से दूर शौच के लिए गई, उसी समय दोनों आरोपी झपट पड़े. चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी का कहना है कि फरार आरोपी के बारे में सुराग मिले हैं, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.