जोधपुर: भारत पाक युद्ध के समय सितम्बर 1965 मे अपना कर्त्तव्य निभाते हुए मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की बलि वेदी पर चढ़ाकर भारतीय रेलवे और राजस्थान का नाम सदा के लिए रोशन किया. इन रेल के सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और इन शहीदों ने रेल में यह सिद्ध कर दिया कि रेल कर्मचारी चाहे कैसी भी संकट की घड़ी में हो हमेशा अपने कार्य पर डटे रहते हैं, चाहे इसके लिए कितना भी बलिदान देना पड़े.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल सचिव कॉ.मनोज कुमार परिहार ने बताया कि 17 बहादुर शहीद रेल कर्मचारियों की यादगार को अमर बनाने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 09 सितम्बर 2025 को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा गडरारोड, जिला बाडमेर में शहीद रेल कर्मचारियों की अमर यादगार में शहीद मेला एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है ताकि आज के युवा इस घटना को याद रखते हुए इससे सीख लेते हुए देश के लिए हर समय तैयार रहे। साथ ही साथ बताया कि संगठन हमेशा बाडमेर (गडरारोड) स्टेशन की छोटी से छोटी समस्या को उच्च स्तर पर ले जाकर निपटान करवाता आया और आगे भी करवाता रहेगा.
मनोज कुमार परिहार ने बताया कि सितम्बर 1965 में भारत-पाक युद्ध के समय अपना कर्त्तव्य निभाते हुए मातृभूमि की सेवा में शहीद सर्वश्री 1) नन्दराम, गैंगमेन 2) मुल्तानाराम, खलासी 3) भंवरिया, कांटेवाला, 4) करणा, ट्रॉलीमेन 5) माला, गेंगमेन 6) हेमाराम, खलासी 7) मग्गा, गेंगमेन 8) रावता, गेंगमेन 9) हुकमा, गेंगमेन 10) लाला, गेंगमेन 11) चीमा, गेंगमेन 12) खीवंराज, गेंगमेन 13) देवी सिंह, खलासी 14) जेहा, गेंगमेन 15) चुन्नीलाल, ड्राईवर 16) चिमन सिंह, फायरमेन 17) माधो सिंह, फायरमेन ने अपने प्राणों की बलि वेदी पर शहीद हो गए । इन शहीदों को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन नमन करता हैं तथा 1966 से लेकर आज तक यूनियन द्वारा शहीदों के लिए गडरारोड में श्रद्धांजलि सभा तथा शहीद स्थलों पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल तथा शाखाओं के पदाधिकारियों ने रेल के शहीद अमर रहे के नारे लगाते हुए तथा रेलवे अधिकारी व रेल कर्मचारी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गडरारोड पहुंचे जहां पर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय अनुराग त्रिपाठी, वरि.मं.कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक सीताराम बुनकर, वरि.मं.वित्त प्रब. डॉ. विक्रम सिंह सैनी, वरि.मं.परि.प्रब. लोकेश कुमार सिंह, वरि.मं.वाणिज्य प्रबन्धक विकास खेडा, वरि.मं.यांत्रिक इंजी.( ENHM) जोगेन्द्र मीना, वरि.मं.सामग्री प्रबन्धक अरविन्द कुमार, वरि.मं.विद्युत इंजीनियर(सामान्य) नितेश कुमार मीना, वरि.मं.विद्युत इंजीनियर(TRD), वरि.मं.इंजी.(पश्चिम) तरूण बीका, मण्डल संकेत एवम् दूर संचार इंजीनियर शुभम यादव ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया.
मण्डल रेल प्रबन्धक अनुराग त्रिपाठी ने गडरारोड स्टेशन की जो भी समस्या है सभी समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया तथा हर वर्ष शहीद मेले का आयोजन किया है जो कि अपने आप में आज के युवाओं को पुरानी परम्परा से जोडे हुए है.
शहीद मेले में जोधपुर से मदनलाल बैरवा, बन्ने सिंह, गजेन्द्र सिंह सियाग, मूलाराम चौधरी, कौशल कुमार, महेश उपाध्याय, मनोज शर्मा, परमानन्द गुर्जर, महेन्द्र सिंह, अशोक खिलेरी, नगाराम, अकबर खां, भमलेश कुमार मीना, चन्द्रशेखर प्रतिपाठी, जयराम विश्नोई,गणपत सिंह, दुर्जन सिंह भाटी, कुम्भाराम, भानाराम, भानाराम, जगदीश चौधरी, जोगाराम, पन्नालाल, गंगाराम, जुंझार सिंह, पोकरराम, दानाराम, सन्तोष कुमार ठाकुर, शिवम कुमार, शिवनारायण माली, बनाराम, नरेश, दिनेश धायल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.