धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना अंतर्गत आयोजित ‘‘जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम‘‘ 15 नवम्बर 2024 को जमुई बिहार राज्य के मैगा इवेन्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम कुटमा की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा पीएम जन-मन योजना से लाभान्वित हितग्राही लखपति दीदी श्रीमती मनकुंवारी बाई चर्चा करके योजनाओं की जानकारी ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मनकुंवारी बाई ने बताया कि वे कृषि कार्य के साथ साथ बतख पालन, तेंदूपत्ता, महुआ, चिरौंजी और साल बीज संग्रहण कर बिक्री का कार्य करती है. जिससे उनको अच्छी आमदनी हो जाती है. उनको पीएम जन-मन योजना के तहत योजनाओं का लाभ भी मिला है. प्रधानमंत्री ने स्टाल का अवलोकन करके समूह द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली.
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में जशपुर के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जन योजना का लाभ दिया जा रहा है. मनकुंवारी बाई को जमुई बिहार राज्य के मैगा इवेन्ट कार्यक्रम स्थल में उपस्थित कराने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए उप संचालक, जिला पंचायत कुसुम बड़ा और जनपद सीईओ बगीचा कुमार प्रोमद सिंह को मनकुंवर के साथ भेजा गया है.