ट्रैफिक के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नेताजी ने कार से उतारकर महिला से बनाए संबंध, FIR दर्ज, राष्ट्रीय महामंत्री पद से भी बर्खास्त

मंदसौर जिले में एक नेता का अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि बीजेपी ने इस बात से इनकार किया है कि वह सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा है. उस व्यक्ति की पहचान उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोहरलाल धाकड़ के रूप में हुई है.

Advertisement

धाकड़ महासभा ने बयान जारी कर कहा है कि उसे पद से बर्खास्त कर दिया गया है. धाकड़ की पत्नी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं और वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड नंबर-8 का प्रतिनिधित्व करती हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है और 13 मई को रिकॉर्ड किया गया था. अब शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि अपनी एक महिला मित्र के साथ बीच सड़क शख्स ने आपत्तिजनक हरकत की.

परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने वाली सफेद कार मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है. धाकड़ से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क करने का प्रयास असफल रहा.

BJP जिलाध्यक्ष का बयान

मंदसौर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, “मनोहरलाल धाकड़ बनी गांव के हैं, लेकिन वे भाजपा के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं. उनकी पत्नी सोहन बाई जिला पंचायत सदस्य हैं. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मनोहरलाल ने ऑनलाइन माध्यम से पार्टी की सदस्यता ली है या नहीं.” दीक्षित ने कहा कि उन्होंने सुना है कि आपत्तिजनक वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है.

BJP का प्राथमिक सदस्य नहीं है आरोपी

वहीं, BJP के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी मामले पर कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और अगर किसी ने गलत किया है तो निश्चित तौर पर करवाई होगी‌. इस मामले में बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने बताया कि मनोहरलाल धाकड़ भाजपा का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.

Advertisements