निक्की हत्याकांड में ससुर, जेठ और सास को अदालत ने भेजा जेल, दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड में न्यायालय ने तीन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने निक्की के ससुर- सतवीर, सास- दया और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया था. इसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.

पुलिस ने निक्की की सास दया और पति विपिन को 24 अगस्त रविवार को गिरफ्तार किया वहीं उसके जेठ रोहित और ससुर सतवीर को सोमवार, 25 अगस्त को गिरफ्तार किया. इस मामले में यही चार आरोपी हैं. निक्की की हत्या के आरोपियों में से एक उसके पति विपिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. माना जा रहा है कि उसके ठीक होते ही उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की भाटी की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या किए जाने की खबरों का गंभीर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

NCW ने जारी किया बयान

आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि इस मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए और निष्पक्ष व समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने पीड़िता के परिजनों और गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है. आयोग ने डीजीपी से तीन दिनों के भीतर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. पुलिस के अनुसार, अब तक निक्की के पति विपिन भाटी, उसके माता-पिता सतवीर और दया, तथा भाई रोहित को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विपिन को शनिवार को हिरासत में लिया गया था, लेकिन जब उसे सबूत जुटाने के लिए ले जाया जा रहा था, तब वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

निक्की की बहन ने क्या बताया?

कासना थाने में 22 अगस्त को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, निक्की को कथित रूप से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया.

निक्की की बड़ी बहन कंचन आरोपी रोहित की पत्नी है. उसने घटना के वीडियो बनाए, जिनमें निक्की को बालों से घसीटते हुए और फिर आग की लपटों में घिरी हुई देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए हैं. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से जल चुकी निक्की को दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मामले में भारतीय न्याय संहिता की हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने और आजीवन कारावास के दंडनीय अपराधों के प्रयास जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

निक्की के परिजनों का आरोप है कि 2016 में शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. परिवार के अनुसार, उन्होंने पहले ही एक स्कॉर्पियो एसयूवी, मोटरसाइकिल और सोने के गहने दिए थे, लेकिन ससुराल वालों ने बाद में 36 लाख रुपये नकद और एक लग्ज़री कार की मांग रखी.

Advertisements
Advertisement