Left Banner
Right Banner

राजगढ़ मंदिर चोरी केस में पुलिस ने 3 दिन में ढूंढ निकाले चोर, आभूषण बरामद

राजगढ़ : जिला मुख्यालय के बायपास रोड पर स्थित अंजनीलाल मंदिर में हुई मात की प्रतिमाओं से आभूषण चोरी के मामले का गुरुवार की शाम को राजगढ़ एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने खुलासा किया है.

जिसमे उन्होंने बताया कि, शातिर चोर मंदिर के पोस्टर की आड़ लेकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से तो बच गए लेकिन कोतवाली पुलिस की टीम ने राजगढ़ शहर में लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और चोरी गए आभूषण जब्त किए गए है.

आपको बतादे 24_25 नवंबर की दरमियानी रात में अज्ञात चोर बायपास रोड पर स्थित अंजनीलाल मंदिर में स्थित पार्वती माता की प्रतिमा पर चढ़े हुए आभूषण चुराकर ले गए थे,जिनकी अनुमानित कीमत 25 हजार में लगभग आंकी गई थी,जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध नकबजनी और चोरी की घटनाओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी.

लेकिन वही मंदिर में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों ने पुलिस के होश उड़ा दिए,क्योंकि शातिर चोर मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए मंदिर में रखे हुए आरती के बैनर पोस्टर की आड़ में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे,जिस कारण पुलिस के लिए इस चोरी का खुलासा करना लोहे के चने चबाना जैसा हो गया था.

लेकिन लगभग 3 दिन के पश्चात पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया,जिसमें एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि,घटना वाले दिन से ही हमारी टीम चोरों की जांच पड़ताल में जुट गई थी,और उक्त चोरी को पकड़ने के लिए हमने शहर में लगे सौ से अधिक कैमरे खंगाले और उनमें दो संदिग्ध चोरों को ट्रेस किया और उनसे पूछताछ की,पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.

जिनके नाम अशरफ और राजू है और इनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण जब्त किए गए हैं,और इन्हें गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

Advertisements
Advertisement