Vayam Bharat

मध्‍य प्रदेश के इस शहर में महिलाएं नकली सोने का मंगलसूत्र पहनने को मजबूर, जानिये क्‍या है वजह

मुरैना। मुरैना शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ती जा रही हैं. लूटपाट मचा रही बाइकर्स गैंग का खौफ ऐसा है, कि महिलाएं साेने की जगह नकली गहने पहनने को मजबूर हैं. उधर बदमाश ऐसे बेखौफ हैं, कि महिला पुलिसकर्मी से लेकर पूर्व मंत्री की बेटी तक के गले से सोने की चेन लूट चुके हैं. परेशानी की बात यह है, कि पुलिस एक भी मामले में सफलता नहीं पा सकी है. लगातार हो रही यह घटनाएं पुलिस गश्त व शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली हैं.

Advertisement

बाइक सवार गैंग शहर की मुख्य सड़काें से लेकर काॅलोनी-मोहल्ले, हाईवे और पुलिस थानों के सामने तक से चेन स्नेचिंग कर रहे हैं. मंगलवार की शाम को अतरसुमा में रहने वाली गीता पत्नी मुरारी कुशवाह अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थीं, इसी दौरान हाईवे पर आरटीओ चेकपोस्ट के पास सवार दो नकाबपोश उनके पास आए और बाइक पर बैठी गीता पर झपट्टा मारकर एक कान का झुमका तोड़ लिया.

झुमके के साथ महिला का कान फट गया, जिससे खून बहने लगा. घायल महिला व उसके बेटे ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. लाल रंग की पल्सर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने कट्टा निकालकर पीछा कर रही गीता व उसके बेटे को डरा दिया और अंबाह बायपास की ओर तेज रफ्तार में भाग निकले.

बदमाश विरोध या पीछा करने पर हमला करने से भी नहीं चूकते. कुछ दिन पहले गर्ल्स स्कूल के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग हुई और जब कुछ युवकाें ने पीछा किया ताे बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और गोली मारने की धमकी देकर भाग गए.

दो साल में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खपत दोगुना हुई

लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं के कारण सोने के गहने पहनकर महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. बदमाशों के डर से महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी (नकली गहने) पहनने लगी हैं. बाजार में भी नकली गहनाें की मांग अब तक के उच्च स्तर पर हैं.

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के विक्रेता विकास अग्रवाल ने बताया, कि दो साल में नकली सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र, चेन, हार से लेकर झुमकी जैसे गहनों की खपत दोगुनी हो गई है. 200 से 500 रुपये तक में नए डिजाइन व बड़े आकार की चेन व हार मिल जाता है, जाे देखने में हूबहू सोने जैसा लगता है.

मुख्य बाजार में ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वाली कविता सेन ने बताया, कि शादी-पार्टी के लिए श्रंगार करवाने आने वाली अधिकांश महिलाएं सोने के गहने पहनने से बचती हैं, अधिकांश को लूट, चोरी होने का डर रहता है, इसलिए अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी की पहनना पसंद करती हैं, जिनके खोने या चोरी होने का कोई डर नहीं रहता.

Advertisements