Left Banner
Right Banner

यूपी के इस शहर में सुनीता विलियम्स के नाम पर होगी सड़क, नगर निगम ने लिया अहम फैसला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गए. कई प्रस्तावों पर सहमति बनी. तो कई पर सहमती न बनने पर उसे कमेटी में भेज दिया गया. बैठक में तय किया गया कि लखनऊ में अब सुनीता विलियम्स के नाम पर एक सड़क होगी. इसके अलावा बैठक नें पार्षदों की निधि 63 लाख रुपए बढ़ाई गई. अब निधि 1 करोड़ 47 लाख रुपए से बढ़कर 2 करोड़ 10 लाख रुपए हो गई है. पार्षद सहमति से दूसरे वार्डों में भी विकास कार्य करवा सकेंगे.

मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में कार्यकारिणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया. बजट में सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्कूलों की मरम्मत, पार्कों की देखरेख और डिजिटल प्रशासन को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं.

बैठक में नगर निगम का 2025- 26 का कुल बजट 3270.54 करोड़ निर्धारित किया गया है. ओपनिंग बैलेंस 966 करोड़ मिलाकर 4236.63 करोड़ का है. ई-ऑफिस के लिए 3 करोड़ से 4 करोड़ प्रावधान किया गया है.

नगर निगम की बैठक में कहा गया- जानकीपुरम वार्ड में टेढ़ी पुलिया चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज और टेढ़ी पुलिया से विकास नगर तिराहा जाने वाली सड़क (इसरो कार्यालय) को सुनीता विलियम्स मार्ग नाम दिया जाएगा. इसका प्रस्ताव पार्षद अनुराग मिश्रा और रंजीत सिंह ने प्रस्ताव दिया था.

9 महीने बाद धरती पर वापसी

19 मार्च को नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नौ महीने बिताने के बाद पृथ्वी पर वापस लौटी थीं. 59 वर्षीय सुनीता विलियम्स और 62 वर्षीय बुच विल्मोर जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर थे. उनके बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे लगभग एक हफ्ते का उनका छोटा परीक्षण मिशन नौ महीने तक खिंच गया था. सुनीता की सही सलामत वापसी पर पूरी दुनिया ने जश्म मनाया था.

Advertisements
Advertisement