झुंझुनूं: उदयपुरवाटी कस्बे में सरकारी अस्पताल के पास हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, लेकिन वायरल होने के बाद कस्बेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में फिल्मी स्टाइल में बोलेरो गाड़ी से मोटरसाइकिल को टक्कर मारने और उसके बाद मारपीट की घटना साफ देखी जा सकती है.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह झगड़ा किन लोगों के बीच हुआ और इसके पीछे की असली वजह क्या है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला किसी पुरानी रंजिश या आपसी कहासुनी का नतीजा हो सकता है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उदयपुरवाटी पुलिस सक्रिय हो गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी की पहचान होते ही आरोपियों तक पहुंचकर पूरे मामले से पर्दा हटा दिया जाएगा.