Left Banner
Right Banner

यूपी में अब सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क करने की देनी होगी फीस… जानिए क्या है नई पार्किंग पॉलिसी

उत्तर प्रदेश के शहरों में रात में सड़कों पर गाड़ी पार्क करने वाले के खिलाफ सरकार नया नियम लागू करने जा रही है. नगर निगमों में रात में गाड़ी पार्क करने वाले से सरकार अपना पार्किंग शुल्क वसूलेगी. सरकार की तरफ से जल्द ही इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि सरकार एक रात के 100 रुपए, एक सप्ताह के 300 और महीने का एक हजार रुपए शुल्क होगा.

प्रदेश के कई शहरों में लोग रात के समय सड़क पर गाड़ी पार्क करते हैं. ये पार्किंग नि:शुल्क होती है यानि सरकार या नगर निगम की तरफ से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. लेकिन सरकार जल्द ही इसके लिए व्यवस्था लागू करने वाली है. रात में सड़क पर गाड़ी पार्क करने वाले लोगों से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा.

क्यों जरूरी है पार्किंग नीति?

प्रदेश नगर निगम अनंतिम नियमावली-2024 के की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस पर सुझाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के सुझाव मिलने के बाद विचार किया जाएगा और आपत्तियों का निवारण करने के बाद नई पार्किंग नीति के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरों में पार्किंग नहीं होने कारण नगर निगम मन माने तरीके से वसूली करता है. इससे अवैध पार्किंग भी बढ़ी है.

प्रमुख सचिव नगर विकास ने क्या कहा?

प्रमुख सचिव नगर विकास ने कहा कि नगर निगम के मनमाने तरीके से पार्किंग के लिए ठेके उठाने और वसूली करने के कारण शहरी क्षेत्रों में अवैध पार्किंग बढ़ी है. प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने जानकारी देते हुए कहा कि सुनियोजित पार्किंग के लिए नगर विकास विभाग से नई नीति लाने का निर्देश दिया था. उसी के आधार पर नई पार्किंग नीत जल्द लाई जाएगी. वहीं नई पार्किंग नीति पर नगर विकास के अधिकारी ने कहा कि इससे निकायों की आय में भारी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि शहरों में पार्किंग ठेकों के लिए बड़ी कंपनियां भी टेंडर डाल सकेंगे.

Advertisements
Advertisement