यूपी में तीज पर मंदिर गई विवाहिता का तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: मटेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां तीज पर्व पर मंदिर गई एक विवाहिता का शव तालाब के अंदर तैरते हुए देखा गया. लोगों ने सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरा मामला मटेरा थाना क्षेत्र का है, जहां पर रहने वाली सुनीता तीन दिन पहले तीज के अवसर पर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ जंगली नाथ बाबा के मंदिर में जल चढ़ाने गई थी.

इसके बाद से वह लापता हो गई थी, उसके पिता ननकऊ ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना भी दर्ज कराई थी. मोहम्मदपुर के पास स्थित तालाब में ग्रामीणों ने शव को तैरते हुए देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नानपारा और मटेरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवाहिता के शव को तालाब से बाहर निकलवाया.

मौके पर पहुंचे मटेरा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत्यु के सही कारणों का पता चल जाएगा, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं विवाहिता का शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement