उत्तर प्रदेश में चलती बाइक में दुपट्टा फंसा, गिरकर महिला की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश: पयागपुर-इकौना मार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. चलती बाइक में दुपट्टा फंसने से 30 वर्षीय महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, मृतका खुशबू (30 वर्ष) अपने पिता मुनीजर, निवासी रणवरिया दाखिला दिगित पुरवा, थाना विशेश्वरगंज के साथ बाइक से ससुराल बाबा पुरवा बनकटी, थाना इकौना से मायके लौट रही थी. दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही बाइक नेजाभार गांव के पास पहुंची, तभी खुशबू का दुपट्टा अचानक बाइक के पिछले पहिये में फंस गया. दुपट्टा फंसते ही वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई.

परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी पयागपुर पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र कुमार तिवारी ने संबंधित थाना पयागपुर को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके की जानकारी जुटाई. महिला की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं को बेहद दुखद बताते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisements
Advertisement