Vayam Bharat

वाराणसी में ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के तहत विभिन्न ट्रेडों में लोगों को कौशल एवं उद्यमिता विकास के अंतर्गत मिल रहा प्रशिक्षण…

वाराणसी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विभिन्न ट्रेडो में लोगों को कौशल एवं उद्यमिता विकास के अंतर्गत दी जा रही है, ट्रेनिंग.

Advertisement

आपको बता दें कि इस प्रशिक्षण में बढ़ई, मोची, दर्जी, हलवाई ,धोबी व कुम्हार सहित कुल 10 ट्रेड में दी जा रही ट्रेनिंग, जिले में लाभार्थियों को ट्रेनिंग देने के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं जहां विभिन्न ट्रेडों में एक बार में 25-25 लाभार्थियों का एक-एक बैच बनाया गया है ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को 400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक भी दिया जाएगा जो सीधे उनके खाते में पहुंचेगी और ट्रेनिंग के बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को संबंधित ट्रेड का टूलकिट भी वितरित किया जाएगा जिससे वह अपनी आमदनी कर सके.

बता दे की वाराणसी में कुल 1200 से ऊपर लोगों को इसके तहत ट्रेनिंग दी जानी है। कारपेंटर की ट्रेनिंग ले रहे अजय प्रजापति ने बताया कि सरकार द्वारा हमें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 10 दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे हमारे काम में और निखार आएगा धोबी का प्रशिक्षण कर रही सोना कनौजिया ने बताया कि सरकार द्वारा ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के तहत हम लोग ट्रेनिंग ले रहे है ताकि हम अच्छे तरीके से काम करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे.

Advertisements