Vayam Bharat

बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए मेघायल बॉर्डर पर नाइट कर्फ्यू का ऐलान, सीमा पर हाई अलर्ट

बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव का असर भारत के सीमावर्ती राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है. हालात को देखते हुए मेघालय में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 444 किलोमीटर से अधिक की सीमा पर कर्फ्यू अगली सूचना तक रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. यह फैसला सीमा सुरक्षा बल (BSF) कर्मियों और मेघालय पुलिस के साथ एक तत्काल बैठक के दौरान लिया गया.

तिनसॉन्ग ने कहा, ‘अस्थिर हालात को देखते हुए, राज्य सरकार ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.’ अधिकारियों ने कहा कि BSF ने पड़ोसी देश में घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी संरचनाओं में ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है.

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने सोमवार को पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी और दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह के साथ उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा करना है.

BSF के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने 3 अगस्त को ही BSF के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है और उसके बाद उनका सबसे पहला महत्वपूर्ण आधिकारिक दौरा पश्चिम बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमा पर है. बांग्लादेश में बदले हुए हालात के मदद्देनजर BSF ने भारत बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है और सीमा पर जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.

Advertisements