पश्चिम बंगाल में बेटा बना हैवान…. मां-बाप ने ‘आतंक’ का वीडियो देखने से रोका तो रेत डाला गला

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्द्धमान जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने माता-पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. ये पूरा मामला पूर्वी बर्द्धमान जिले के काजीपारा मेमारी का है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान हुमायूं कबीर के रूप में हुई है. वो 35 साल का है. आरोपी ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.

Advertisement1

बताया जा रहा है कि कुछ महीनों से लगातार आरोपी फोन पर आतंक और खून-खराबे वाले कंटेंट देख रहा था. उसके मां-बाप ने उसे ऐसा कंटेंट देखने से रोका, इसलिए आरोपी ने मां-बाप की हत्या को अंजाम दे दिया. माता-पिता का गला रेतने के बाद युवक वहां से 130 किलोमीटर की दूर तय कर बनगांव पहुंचा. वहां एक मरदसे में घुसकर आरोपी ने शिक्षकों और कर्मचारियों पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया. हमले में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

एसपी ने क्या बताया?

पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेश भागने की फिराक में था, इसीलिए वो बांग्लादेश से सटे बनगांव पहुंचा था. जानकारी के अनुसार, मदरसे में जब शिक्षकों और कर्मचारियों ने आरोपी युवक के इस्लाम और जिहाद से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया तो उसने उन पर हमला कर दिया. बनगांव के एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े जाने के बाद पहले तो आरोपी ने इनकार किया कि उसने हत्याएं नहीं की हैं, लेकिन बाद में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

डिप्रेशन में था आरोपी

आरोपी युवक ने बताया कि उसने अपने मां-बाप की हत्या की. बाद में मदरसे में घुसकर हमला किया. एसपी ने बताया कि आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ताकि इस संबंध में जांच की जा सके कि उसके किसी आतंकी नेटवर्क या ऑनलाइन कट्टरपंथी संगठनों से संपर्क तो नहीं हैं. बता दें कि पुलिस जांच में उसके डिप्रेशन में रहने की बात सामने आई है. पांच महीने पहले हुमायूं की नौकरी छूट गई थी. एक साल पहले उसका पत्नी से तलाक हो चुका था. तभी से वो डिप्रेशन में था.

Advertisements
Advertisement