अमेठी में पुरानी रंजिश में वारदात: चाय पीकर लौट रहे युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, घटनास्थल पर मौत

उत्तर प्रदेश: अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां आज सुबह दुकान से चाय-नाश्ता कर घर की तरफ जा रहे युवक की बीच रास्ते चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है. मृतक की मां ने गांव के एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है. एएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया.

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के पूरे पंचम सिंह भितई गांव का है, जहां गांव का रहने वाला राजेश कुमार पुत्र जगमोहन का गांव के ही रहने वाले राम बहादुर पुत्र छोटेलाल से दो दिन पहले कहा सुनी हुई थी. आज सुबह करीब 8 बजे राजेश चौराहे पर स्थित दुकान से चाय नाश्ता कर घर की तरफ जा रहा था. राजेश अभी शकील मास्टर के घर के सामने पहुंचा ही था कि मौके पर पहुंचे राम बहादुर ने राजेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही जामो थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और विधिक कार्रवाई करने में जुट गए हैं. मृतक की मां फूल कली ने थाने में राम बहादुर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए जामो पुलिस को निर्देशित किया है.

पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि राजेश जो चाय पीकर घर की तरफ जा रहा था, तभी एक व्यक्ति ने राजेश पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल राजेश को अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी की पहचान की है. तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा किया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements